Header Ads

test

श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में रक्षाबंधन का भव्य आयोजन

केकड़ी, 17 अगस्त 2024:रक्षाबंधन के पावन अवसर पर श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक, और श्री मिश्रीलाल दुबे बालिका उच्च माध्यमिक अकादमी में मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश दुबे और मनोज कुमार वर्मा की उपस्थिति रहें। एम एल डी इंटरनेशनल एकेडमी केकड़ी में प्रधानाचार्य प्रतिभा दुबे एवं संगीता कुमावत ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और राखी बांधकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।


कार्यक्रम की शुरुआत में भैया-बहनों ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया और राखी बांधी, साथ ही उन्हें श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में रक्षाबंधन की पौराणिक कहानियों और मान्यताओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन की परंपरा सतयुग में शुरू हुई थी, जब मां लक्ष्मी ने राजा बलि को रक्षासूत्र बांधकर इस पर्व का शुभारंभ किया। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और रक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक है और इसे हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व सोमवार, 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा।

कार्यक्रम में विद्यालय की बहनों ने सभी भाइयों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई। साथ ही सभी आचार्यों एवं दीदियों का भी तिलक कर रक्षासूत्र बांधा गया और उन्हें श्रीफल भेंट किया गया। इस रक्षाबंधन कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्यों, दीदियों, भैया-बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया और एक प्राचीन कथा का उल्लेख करते हुए कहा कि एक बार युद्ध में देवराज इंद्र की रक्षा के लिए उनकी बहन इंद्राणी ने अपने तपोबल से एक रक्षासूत्र तैयार किया था। इस रक्षासूत्र ने इंद्र की रक्षा की और वह युद्ध में विजयी हुए। इसी तरह, बहनें अपने भाइयों की रक्षा के लिए उन्हें राखी बांधती हैं।

No comments