लायंस क्लब सावर ने विश्व वरिष्ठ दिवस पर वरिष्ठ जनों का किया सम्मान
सावर, 21 अगस्त: लायंस क्लब सावर ने विश्व वरिष्ठ दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें क्लब के सदस्यों के माता-पिता का सम्मान बड़े धूमधाम से किया गया। अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने इस अवसर पर बताया कि क्लब के सदस्य कन्हैया लाल चौहान, विमल चंद गंदेरिया, श्रीमती माया देवी गंदेरिया, रतनलाल सैनी, श्रीमती कौशल्या देवी सैनी, और श्रीमती सोशर देवी प्रजापत का माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
अध्यक्ष सुवालका ने अपने उद्बोधन में कहा, "आज हम अपने माता-पिता का सम्मान कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।" इस मौके पर लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने भी वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने की। बैठक में सचिव अशोक कुमार जैन ने अब तक की गई सामाजिक सरोकार की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने 1 अप्रैल 2024 से 20 अगस्त 2024 तक की आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया।
बैठक में सर्वसम्मति से 18 सितंबर 2024 को सांवरिया मार्बल, सावर में कन्हैया लाल चौहान के सौजन्य से निःशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रांतीय सभापति लायन एस. एन. न्याती ने लायंस क्लब सावर द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस सम्मान समारोह में भूपेंद्र सिंह शक्तावत, नरपत सिंह, लक्ष्मण कहार, राजेंद्र प्रताप सिंह, विलोप जैन, वीरेंद्र चौहान, रामदेव प्रजापत, सुशीला देवी सुवालका, किरण जैन, सुमन कोठारी, आशा कवर, निधि जैन, मधु चौहान, कैलाशी देवी प्रजापति सहित कई लायन सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment