Header Ads

test

केकड़ी में तनाव: पूजा जाट की हत्या पर आक्रोश, सर्व समाज का प्रशासन को अल्टीमेटम...जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन, तीन दिनों में कार्रवाई की चेतावनी

16 अगस्त2024-केकड़ी-15 अगस्त 2024 को मेवदाखुर्द गांव की 20 वर्षीय युवती, पूजा जाट, की मृतक अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस घटना को लेकर आज सर्व समाज के लोगों ने केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया, जिससे अजमेर-कोटा रोड मार्ग बाधित हो गया।


धरने पर बैठे लोगों की मांग थी कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करे। धरना स्थल पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया और आश्वासन दिया कि पुलिस की जांच जारी है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, लोग धरने पर अड़े रहे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की मांग की।


बाद में जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने ज्ञापन लिया और लोगों को विश्वास दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन में सर्व समाज ने प्रमुख तीन मांगे रखीं:

1. तीन दिनों के भीतर पूजा जाट हत्याकांड का खुलासा किया जाए और दोषियों की गिरफ्तारी हो।

2. दोषियों के खिलाफ सात दिनों के भीतर न्यायालय में चालान पेश किया जाए।

3. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक न्यायालय में की जाए और परिजनों को उचित सरकारी सहायता प्रदान की जाए।


पूजा की हत्या 15 अगस्त को शाम 5 बजे के करीब उस समय हुई जब उसके परिवारजन पास के देवनारायण मंदिर में शिवजी की सहस्त्रधारा में शामिल होने गए थे। जब परिवारजन लौटे तो उन्होंने पूजा को खेत के रास्ते में मृत पाया। 


मृतका का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय केकड़ी में जारी है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। इस हत्या से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी मृतका के पिता से बात कर दुख की इस घड़ी में उनके साथ होने का आश्वासन दिया। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।





No comments