Header Ads

test

जुनियां विद्यालय में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन

जुनियां, 17 अगस्त 2024 -राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनियां में भाई-बहिन के प्रेम का प्रतीक पौराणिक रक्षाबंधन पर्व का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों की कलाई में राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन की कामना की।


इस समारोह में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राएं, जिनमें सुमन तंवर, रेखा गुर्जर, सन्जु गुर्जर, राजिया धाकड़, तमन्ना जागिड, भुवनेश्वरी, और सुमन गुर्जर शामिल थीं, ने भाग लिया। छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधते हुए भाई-बहिन के पवित्र रिश्ते की मजबूती, सुरक्षा, और सात्विक भावनाओं का विकास करने की प्रेरणा दी।


कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रहलाद मीणा ने रक्षाबंधन पर्व की पौराणिकता और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर व्याख्याता जितेन्द्र सिंह शक्तावत, रामेश्वर लाल कीर, दीपेन्द्र सिंह, वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, सीताराम मीणा, आशा जैन, प्रयोगशाला सहायक आशुतोष कुमार धाकड़, राकेश कुमार करिवाल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार चौहान, पंचायत शिक्षक जितेन्द्र सिंह भाटी, डिम्पल शर्मा और दिनेश चौहान भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस पर्व की महत्ता और हमारे सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।


No comments