रात के अंधेरे में बजरी चेक पोस्ट पर कैशियर पर हमला, संपत्ति को नुकसान
19 अगस्त 2024, केकड़ी-जयपुर निवासी विजय शर्मा, जो बजरी चेक पोस्ट गुलगांव में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं, ने केकड़ी सदर थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त 2024 की रात को, जब वह चेक पोस्ट ऑफिस में सो रहे थे, तो लगभग 11:30 से 12 बजे के बीच एक समूह ने उन पर और उनके साथियों पर हमला किया। विजय शर्मा के अनुसार, राकेश चौधरी और 15-20 अन्य लोगों ने लाठी, डंडे, और सरियों से खिड़कियों, गेट, कुर्सियों, टेबल, टीवी, बोलेरो गाड़ी, एलटी मशीन, और जेसीबी सहित अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। तोड़फोड़ की आवाज़ सुनकर जब विजय शर्मा और उनके साथी जागे, तो उन पर भी हमला किया गया। अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने गेट को अंदर से बंद कर लिया। हमलावर जाते समय सीसीटीवी कैमरा भी तोड़कर अपने साथ ले गए। विजय शर्मा ने थाने में इस घटना के खिलाफ उचित कार्रवाई और न्याय की मांग की है।
Post a Comment