Header Ads

test

मिठाई के साथ डिब्बा तौलने की प्रथा पर केकड़ी में विशेष अभियान: जांच दल गठित

केकड़ी, 19 अगस्त: राजस्थान के केकड़ी जिले में मिठाई, सूखे मेवे, और बेकरी उत्पादों के साथ डिब्बा तौलने की प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। प्रमुख शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और निदेशक उपभोक्ता मामले के निर्देशों के तहत इस अभियान को रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के अवसर पर लागू किया गया है।


जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत केकड़ी जिले के लिए एक जांच दल का गठन किया गया है। इस दल में निरीक्षक विधिक मापविज्ञान अधिकारी जितेन्द्र सचदेवा और प्रवर्तन निरीक्षक अतुल कुमार बडाया को शामिल किया गया है। इन्हें निर्देश दिया गया है कि वे विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 और विधिक मापविज्ञान डिब्बा बंद वस्तुएं नियम 2011 के अंतर्गत निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करें और 18 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले विशेष कंज्यूमर केयर अभियान के तहत लगातार निगरानी और पर्यवेक्षण करें।

इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना और मिठाई के साथ डिब्बा तौलने की प्रथा को रोकना है, जिससे उपभोक्ताओं को उचित वजन और मूल्य की गारंटी मिल सके। इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए जांच दल नियमित रूप से बाजारों का निरीक्षण करेगा और आवश्यक कार्रवाई करेगा।

No comments