Header Ads

test

मोहिंदर जोशी और घनश्याम वैष्णव बने केकड़ी के नए लोक अभियोजक, स्वागत समारोह आयोजित

केकड़ी, 16 अगस्त- राज्य सरकार द्वारा केकड़ी के न्यायालयों में पैरवी के लिए युवा अधिवक्ता मोहिंदर जोशी और पूर्व अपर लोक अभियोजक घनश्याम वैष्णव की नियुक्ति ने न केवल केकड़ी बार के अधिवक्ताओं बल्कि क्षेत्र की जनता में भी खुशी का माहौल पैदा कर दिया है। इस नियुक्ति को विधायक शत्रुघ्न गौतम के राजनीतिक कौशल का नतीजा माना जा रहा है।


मोहिंदर जोशी और घनश्याम वैष्णव दोनों ने अपनी नियुक्ति के बाद तुरंत कार्यभार संभाल लिया है। जोशी और वैष्णव की नियुक्ति से अभियोजन विभाग की कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार की पूरी उम्मीदें जताई जा रही हैं। इस मौके पर आहूजा एसोसिएट की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां पूर्व लोक अभियोजक भंवर सिंह राठौड़ और परवेज नकवी ने दोनों नव नियुक्त अभियोजकों को माला और साफा पहनाकर बधाई दी। समारोह में बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा, महासचिव लेंसी झंवर, और अन्य प्रमुख अधिवक्ताओं ने भी जोशी और वैष्णव को शुभकामनाएं दीं। 


इस मौके पर आहूजा एसोसिएट के डायरेक्टर डॉ. मनोज आहूजा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी एसोसिएट के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने विधायक शत्रुघ्न गौतम का भी आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि ये दोनों अधिवक्ता राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप काम करेंगे और आमजन को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जोशी और वैष्णव ने भी राज्य सरकार और विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार प्रकट किया और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया।

No comments