Header Ads

test

नगर परिषद केकड़ी में अति आवश्यक बैठक कल, तेजा मेला 2024 के आयोजन पर होगा विचार-विमर्श

केकड़ी, 22 अगस्त 2024: नगर परिषद केकड़ी के मण्डल की एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन 23 अगस्त 2024 को प्रातः 10:00 बजे नगर परिषद के सभागार में किया जाएगा। इस बैठक में मण्डल के सभी सदस्यों को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। 


बैठक की कार्यसूची के अंतर्गत मुख्य रूप से तेजा मेला 2024 के आयोजन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। तेजा मेला, केकड़ी का एक महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन है और इसे सफल बनाने के लिए इस बैठक में आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। आयुक्त नगर परिषद केकड़ी, बंटी राजपूत ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे समय पर बैठक में पधारें और इस महत्वपूर्ण चर्चा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। तेजा मेला के आयोजन को लेकर नगर परिषद मण्डल द्वारा लिए गए निर्णयों का प्रभाव नगरवासियों पर सीधा पड़ेगा, इसलिए इस बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

No comments