Header Ads

test

जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने दिए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश, 19 प्रकरणों की सुनवाई संपन्न

केकड़ी, 16 अगस्त । जिले में परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जारी दिशा निर्देश के अनुसार अगस्त माह की ज़िला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में पंचायत समिति स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान कुल 19 प्रकरणों की सुनवाई हुई। इसमें प्राप्त प्रकरणों  को अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित विभागो  को अग्रेषित किया गया।


 जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने मौके पर मौजूद लोगो की समस्याओ एवं सार्वजनिक समस्याओ के प्रार्थना पत्रो पर संबंधित अधिकारी व कार्मिको को निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा की समस्याओ के  निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होने कहा की आमजन की समस्याओ को प्राथमिकता से निपटाने का कार्य किया जाए। अधिकारी व कर्मचारी किसी भी कार्य में खानापूर्ति ना करे।जनसुनवाई के दौरान राज्य सचिवालय से भी अधिकारिगण वीसी के माध्यम से विभिन्न जिलो  में चल रही जनसुनवाई से जुड़े तथा सभी जिलो का कुशल सुशासन सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ , तहसीलदार बंटी राजपूत ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उदाराम , जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा सहित समस्त विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

No comments